‘मरून कलर सड़िया’ फेम एक्ट्रेस ने नागिन 2 के सेट से शेयर किया वीडियो, आम्रपाली का अंदाज कर देगा हैरान

Maroon Color Sadiya Actress: मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों हर ओर छाया हुआ है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निहुआ की भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना यूट्यूब से लेकर इंस्टा रील तक पर छाया हुआ है. इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है.

यूट्यूब पर इसके व्यूज 16 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं. मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. आम्रपाली अपनी शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद समय समय पर अपने फैंस का मन बहलाती रहती हैं.



हाल ही में एक्ट्रेस ने नागिन 2 के सेट से एक कॉमेडी वीडियो रील शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस हंसकर दोहरे हुए जा रहे हैं. मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नागिन 2 के सेट पर एक गाने की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही हैं. इस कॉमिक वीडियो रील में जबरदस्त मासूमियत दिखाते हुए अपने फैंस को एंटरटेन किया है.

वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा है, नागिन 2 के सेट से एक जरूरी इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए. इस वीडियो में मासूम सी दिख रही आम्रपाली पूछती हैं, तुम्हे पता है लड़कियां शादियों में नागिन डांस क्यों नहीं करती हैं. पीछे से जवाब आता है, ताकि तुम नाचते नाचते अपने असली रूप में ना आ जाओ. इस जवाब को सुनकर आम्रपाली हक्की-बक्की रह जाती है और उनके चेहरे पर असमंजस साफ दिखता है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…