BREAKING NEWS: 19 की मौत, 100 से ज्यादा मलबे में दबे… वायनाड में Landslide से भारी तबाही
Wayanad Landslides LIVE Update: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार तड़के मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. 400 से ज्यादा लोग इस क्षेत्र में फंसे हुए हैं. यहां बचावकर्मियों का पहुंचना मुश्किल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायनाड से सांसद रह चुके राहुल गांधी ने भी दुख जताया है.
अधिकारियों के अनुसार, सुबह-सुबह मेप्पडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण मलप्पुरम में नीलांबुर क्षेत्र में बहने वाली चलियार नदी में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि वायनाड में मेप्पडी पंचायत के अंतर्गत मुंडक्कई और चूरलमाला गांवों में कई भूस्खलन की सूचना मिली है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) के दो हेलीकॉप्टर कोयंबटूर के सुलूर से वायनाड के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा, भारतीय सेना की रक्षा सुरक्षा कोर की दो बटालियन कन्नूर से वायनाड चली गई हैं. यहां आपको इससे जुड़े हर अपडेट मिलेंगे.