Breaking News: झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन 30 अगस्त को BJP में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ऐलान
झारखंड में भी सियासी बवाल थम नहीं रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कोलकाता होते हुए इस बार दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने जेएमएम से बगावत करते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा है कि राजनीति के इस सफर में अगर कोई अच्छा दोस्त मिलेगा तो मैं उसके साथ ही काम करुंगा. हालांकि अब उनके बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.”
निशिकांत दुबे ने लिखा है कि झामुमो का पूरा सूपड़ा साफ हो गया. आंदोलन से बनी झामुमो अब केवल दलालों की गिरफ्त में है. प्रेम, अमित, अविनाश, राजीव, मिथलेश ने पेट में घुसकर झामुमो को समाप्त कर दिया. विनोद बिहारी, सूरज मंडल, सायमन, शैलेंद्र महतो के बाद यह आखिरी कील है.
बता दें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारे जाने के बाद चंपई सोरेन पूरी तरह से टूट चुके थे। वे किसी भी हाल में अब झामुमो में नहीं रहने वाले थे, इसलिए उन्होंने अपने दिल का दर्द सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद पूरे देश ही नहीं झारखंड सहित कोल्हान में चंपई सोरेन के प्रति अलग ही हमदर्दी उनके चाहनेवालों के बीच जगी.