Ayodhya News: रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा, इससे खत्म होगी अयोध्या वालों की दुविधा

Ram mandir

Ayodhya News: रामलला का दर्शन करने वाले राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) के लोगों की सुविधा के लिए अब एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है. इस सुविधा से अब लोगों की समस्या कम हो जाएगी. राम नगरी के लोगों की सुविधा के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पास व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है.

ऐसे बनेगा पास

बताया जा रहा है कि अयोध्या के संत महात्मा या लोग, जो श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का रोजाना दर्शन करना चाहते हैं, वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प ऑफिस जाकर या फिर रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर अपना आधार कार्ड दिखाकर फॉर्म भरकर आवेदन करके नित्य दर्शन का अनुमति पत्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बनवा सकते हैं.



अकेले करना होगा दर्शन

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं उनका पालन करना होगा. जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. अपने साथ पूजा सामग्री, प्रसाद, मिष्ठान, दीपक बाती, धूपबत्ती, अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा. आज भी यही व्यवस्था है, जिनके पास अनुमति पत्र है, केवल वही संत महापुरुष या फिर भक्तजन अकेले नित्य दर्शन को जाएंगे. मंदिर में गेट डी-1 से ही प्रवेश होगा. एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 माह तक ही मान्य होगा. 6 महीने के बाद उसे रेन्यू कराया जा सकेगा.

दी गई ये चेतावनी

जारी निर्देश में लोगों को चेताया गया कि यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर लिया गया अनुमति पत्र से एक महीने में एक या दो बार ही आते हैं तो पास रद्द किया जा सकता है. अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ पर दिखाना होगा.

इसे भी पढ़ें: NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार

इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर

इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी

इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…