Kirandul Nagar NMDC Dam : तेज बारिश में टूटा डैम, डूब गए कई मकान, जान बचाकर भागे लोग, मचा हाहाकार

Kirandul Nagar NMDC Dam. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार तेज बारिश हो रही है. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर में अतिवृष्टि के कारण एनएमडीसी का डैम टूट गया. बंगाली कैम्प के ऊपर 11-सी का बांध टूटने से कई मकान पानी की जद में आ गए. कई लोग जान बचाकर भागे.

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण एनएमडीसी डैम टूट गया हे. इस वजह से कई घर बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है. इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव होने से जेसीबी मशीन से रोड की साफ-सफाई की गई.



रेस्क्यू जारी

जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में जलभराव को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है. प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया गया है. इस दौरान ट्यूशन पढ़ाने जा रहे बच्चे, जो बाढ़ की चपेट में आ गए थे उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया. उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…