अमेरिका से आई UP पुलिस को कॉल, पत्नी ने फोन कर कह दी ऐसी बात! फिर जो हुआ…
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को नेशनल बॉक्सर का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला. पुलिस के पास अमेरिका से कॉल आई. तब वह घर तक पहुंची और बाथरूम दरवाजा तोड़ा, तो लाश पड़ी मिली. पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि वे दो दिन से वो बाहर नहीं निकल रहे थे. किसी ने देखा ही नहीं. घरवाले भी उन्हें कई बार फोन कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. पत्नी अमेरिका में अपने बेटे के पास रहती हैं. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को फोन किया. तब जाकर मामले का पता चला.
दरअसल, कृष्णापुरम चकेरी में रहने वाले सुबोध गुप्ता बॉक्सिंग के नेशनल प्लेयर थे. सुबोध 68 साल के थे. उनका बड़ा बेटा उत्कर्ष सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो अमेरिका में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा अरिहंत बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
सुबोध गुप्ता पत्नी संगीता के साथ घर में ही रहते थे. 25 दिन पहले संगीता बेटे के पास अमेरिका चली गई थी. इसके बाद से घर पर सुबोध गुप्ता अकेले ही थे. संगीता ने बताया कि दो दिन से पति की कोई कॉल रिसीव नहीं हो रही थी. संदेह होने पर मैंने चकेरी पुलिस और परिवार के लोगों को जानकारी दी.
पुलिस फोर्स सोमवार दोपहर सुबोध गुप्ता के घर पर पहुंची. काफी खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई. अंदर बाथरूम में सुबोध का शव औंधे मुंह पड़ा मिला. आशंका है कि सुबोध की बाथरूम में गिरने या फिर हार्ट अटैक से मौत हुई है, क्योंकि घर चारों तरफ से बंद था.