सुहागरात को पति कर दिया दुल्हन के साथ कांड, फिर देवर करता रहा रेप, मामला जान पुलिस रह गई हक्की-बक्की
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई. महिला ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के मुताबिक, शादी के बाद उसके ही देवर ने कई बार उसका रेप किया है. इस वारदात की साजिश में उसका पति भी शामिल है.
महिला की शादी अप्रैल में पीलीभीत के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि सुहागरात के दिन उसके पति ने उसे केक में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और उसके देवर ने रेप किया. सुबह नींद खुलने पर उसे खुद के साथ रेप होने का एहसास हुआ. महिला ने शिकायत में बताया कि इसके बाद हर रात ऐसा ही होने का शक हुआ.
महिला ने अपने पति और देवर पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि एक दिन उसने अपने पति का लाया हुआ मीठा नहीं खाया और जानबूझकर सोने का नाट किया. जिसके बाद पति बाहर चला गया. इसी बीच उसका देवर अंदर आकर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने जब शोर मचाया तो देवर कमरे से भाग निकला. पूरी जानकारी पीड़िता ने अपने ससुराल केलोगों को बताई, लेकिन ससुरालियों ने बहु को ही धमका दिए.
जब पीड़िता की बात किसी ने नहीं मानी तो उसने पूरी जानकारी अपने मायके को दी. जिसके बाद मायके वाले महिला को लेकर घर चले आए. अब पूरे मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.