हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, बाढ़ आने से मची- तफरी, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO

पूरे देश भर के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के मनाली के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात मनाली-लेह हाइवे पर स्थित पलचान के साथ लगते अंजनी महादेव नाला में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त करते हुए पलचान पुल के ऊपर से बहने लगा। यही नहीं बड़े-बड़े पत्थर और मलबा पुल पर जमा हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इससे मनाली-लेह हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप है।

पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से दो घर, एक पुल तथा एक बिजली के प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है। हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।



नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों की तरफ लोगों को न जाने की सलाह दी है। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में आ गए। नदी में आई बाढ़ से लोगों ने भागकर जान बचा ली है लेकिन लोगों को भारी नुकसान हुए है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…