Akhilesh Yadav का बीजेपी पर व्यंग्य, कहा- ‘डबल इंजन वाले गठबंधन में एक और इंजन आ गया’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में चल रहे उठापटक को लेकर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट किया है। जिस पर अब एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए लिखा, “डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। 2 राजधानियों में कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है।”
इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी के जरिए अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व में चल रहे अंतर्कलह और राजनीतिक अस्थिरता पर कटाक्ष किया है। उनका इशारा केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार के बीच समन्वय की कमी और आपसी समन्वय की समस्याओं की ओर था।
इस पोस्ट ने बीजेपी नेताओं और समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है। बीजेपी के प्रवक्ता ने अखिलेश यादव के बयान को केवल राजनीतिक ड्रामा करार दिया और कहा कि यह विपक्ष की ओर से ध्यान भटकाने की कोशिश है।