नीति आयोग की बैठक शुरु: विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार, ममता बनर्जी की मौजूदगी ने चौंकाया
दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Niti Aayog Meeting) शुरू हो गई है. विपक्ष के कई नेता इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होकर सभी को चौंका दिया है.
दरअसल, ममता बनर्जी के अलावा इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का कोई भी मुख्यमंत्री बैठक (Mamata Banerjee Meeting In Niti Aayog Meeting) में नहीं पहुंचा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तक कोई भी इस बैठक में मौजूद नहीं है.
बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा स्थापित आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल किया जाना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में बीजेपी को “टुकड़े-टुकड़े मंच” करार देते हुए कहा कि वह अपने राज्य को विभाजित नहीं होने देंगी.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी. तमिलनाडु के अलावा बैठक में तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं.