BIG BREAKING: अखिलेश ने माता प्रसाद पाण्डेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष, PDA के बाद अखिलेश यादव ने चला ‘ब्राह्मण कार्ड’
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. 29 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में माता प्रसाद ही सपा विधायक दल की अगुवाई करेंगे. इसके साथ ही महबूब अली अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उप सचेतक बनाये गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष की रेस में इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और तूफानी सरोज भी चल रहे थे, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा में अपना उत्तराधिकारी पूर्वांचल से आने वाले ब्राह्मण चेहरे माता प्रसाद पांडे को बनाया है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बीते लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ा था. अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद करहल सीट से इस्तीफा दे दिया था. अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जगह खाली चल रही थी. अब जब 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहे है, उससे ठीक एक दिन पहले सपा मुखिया ने नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है.