Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर
उत्तर प्रदेश की सियासत में कुछ दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तेवर जुदा–जुदा दिख रहा है. वहीं, बीजेपी के अंदर भी ताबड़तोड़ बैठक-मुलाकातों का दौर जारी है. ऐसे में सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी कोई बड़ी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बीजेपी और खासतौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर लगातार तंज कस रहे हैं.
इसी बीच एक फिर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर केशव मोर्य को बड़ा ऑफर दिया है. अखिलेश यादव ने ने X पर पोस्ट कर कहा- ‘मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ हालांकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में किसी भी बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनके इस पोस्ट को सीधे तौर पर केशव प्रसाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
दरअसल, 2017 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ ही हो गई थी. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में बीजेपी ने 311 सीटें हासिल की थी. उसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर जो घमासान मचा था. जिसके बाद से अखिलेश यादव लगातार केशव मौर्य को लेकर बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को पहली बार ऑफर दिया है. इसके पहले भी सपा अध्यक्ष ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया कि वे 100 विधायक तोड़कर लाएं और मुख्यमंत्री बन जाएं. हालांकि हर बार केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव को करारा जवाब देते रहे और पार्टी के प्रति अपनी आस्था दिखाते रहे. आखिरी बार सितंबर 2022 में अखिलेश यादव ने उन्हें विधायकों को तोड़ने और मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था.