नई संसद में जलभराव, छत से पानी टपकने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात…

लखनऊ. राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई संसद भवन में जलभराव हो गया. नया संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है.”



सपा प्रमुख ने आगे लिखा, “जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…”

इस घटना ने नई संसद भवन की गुणवत्ता और डिज़ाइन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भाजपा सरकार द्वारा निर्मित नई संसद भवन की निर्माण लागत और समय-सीमा को लेकर पहले भी विवाद उठ चुके हैं, और अब इस जलभराव ने आलोचना को और तीव्र कर दिया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…