Bangladesh Crisis : क्या शेख हसीना अभी भी हैं बांग्लादेश की PM? बेटे ने कर दिया ये बड़ा दावा

Bangladesh Crisis Live: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख बनाए जा चुके हैं. इसके बाद भी बांग्लादेश में हिंस थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में शनिवार (10 अगस्त 2024) को वहां के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को हसन को इस्तीफा देना पड़ा.

इस बीच सजीब वाजेद ने दावा किया है बांग्लादेश छोड़ने से पहले उनका मां शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि सोमवार को जब प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास पर पहुंचे तब तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने कभी आधिकारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया. उन्हें समय नहीं मिला.



मोहम्मद यूनुस को देश में व्यवस्था बहाल करने और लोकतांत्रिक सुधारों को लागू करने के चुनौतीपूर्ण कार्य का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया को संबोधित करते हुए, उन्होंने एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारी जिम्मेदारी एक नया बांग्लादेश बनाने की है.”

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को हिंसा प्रभावित देश के लोगों से अपील की कि वे छात्र नेता अबू सईद का अनुकरण करें जो सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान बहादुरी के साथ डटे रहे जिससे शेख हसीना सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त हुआ. उन्होंने कहा कि हमें अबू सईद की तरह खड़ा होना होगा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…