कैसा होगा इस बार का बजट? पीएम मोदी ने दे दिया बड़ा संकेत
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश करेंगी. बजट से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश इस सत्र को बारीकी से देख रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो. यह भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश इसे देख रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.”
PM मोदी ने कहा, “भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं. व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें…. “