Big News : बाल-बाल बचे दोनों उपमुख्यमंत्री, खराब मौसम के चलते भटका हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ
Big News. दोनो उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बचे हैं बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जिस हेलीकॉप्टर पर जा रहे थे. वह हेली कॉप्टर खराब मौसम के कारण भटका गया था. महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार और उद्योग मंत्री उदय सामंत उस समय बाल-बाल बच गए.
जब नागपुर से गढ़चिरौली जा रहा उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण रास्ता भटक गया. हालांकि पायलट बड़ी कुशलता से हेलीकॉप्टर को वापस रास्ते पर ले आया और गढ़चिरौली में उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यक्रम के दौरान घटना का जिक्र करते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए पायलट की सराहना की. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर ने नागपुर से गढ़चिरौली के लिए सही-सलामत उड़ान भरी. टेकऑफ के बाद मैं काफी आराम से था और बादलों को देख रहा था. मैंने फडणवीस से भी उनकी तरफ देखने के लिए कहा. हालांकि यात्रा के दौरान मानसूनी बादलों के कारण हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया.
इसके बावजूद फडणवीस बिल्कुल शांत थे और मुझसे बातें कर रहे थे. मैं परेशान और चिंतित हो रहा था. हालांकि फडणवीस ने मुझे चिंता न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ छह दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और वह हर बार सुरक्षित बच निकले हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी आज सुरक्षित रहूंगा.