अरमान पूरे होने से पहले खुदकुशी: प्रेमिका से होनी थी सैलून मालिक की शादी, निकाह के दिन युवक ने कर ली आत्महत्या

बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सैलून मालिक का शव उसकी ही दुकान में पंखे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सैलून मालिक को आज यानी मंगलवार को अपनी प्रेमिका से शादी करनी थी. लेकिन, उससे पहले ही उसका शव मिल गया.

दरअसल, पूरा मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार का है. जहां आज 20 वर्षीय सैलून मालिक मोहम्मद आफताब का शव पंखे से लटका मिला. मोहम्मद आफताब तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदरचक गांव का रहने वाला था. वह फुलवरिया थाने के बारो बाजार में सैलून चलाता था. जानकारी के मुताबिक, उसका बारो गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.



परिजनों का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बेटे ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है. आफताब उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. वह आज उस लड़की से शादी करने वाला था. परिजनों ने बताया कि उन्हें बैरन गांव से सूचना मिली कि आफताब की मौत हो गई है. इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे.

एसपी मनीष के मुताबिक सुबह फुलवरिया थाने से सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में युवक की पहचान मोहम्मद आफताब के रूप में हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…