Kangana Ranaut on Farmers protest: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मच गया था.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है.
किसानों के आंदोलन पर रनौत की टिप्पणियों से असहमति व्यक्त करते हुए बीजेपी ने कहा कि अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत को नीतिगत मुद्दों पर बोलने का अधिकार नहीं है.
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने 2020 के किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में जो हुआ, वह यहां होते हुए भी देर नहीं लगती, अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सशक्त नहीं होते. यहां जब किसान प्रदर्शन हुए, वहां लाशें लटकी थीं, वहां रेप हुए. पूरा देश चौंक गया. वो किसान आज भी वहां हैं, लौटे नहीं. उन्होंने वापस जाने का कभी सोचा ही नहीं. वे लंबी प्लानिंग से आए जैसी बांग्लादेश में हुई.’