रेलवे स्टेशन में गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड कि पहुंच गई पुलिस, रोकने पड़े ट्रेन के पहिए
मुंबई में इन दिनों आसमानी आफत से हर कोई परेशान है। इससे निजात पाने की जद्दोजहद में हर कोई जुटा हुआ है। एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को बारिश से भीगने से बचाने के लिए ऐसा कांड किया, जिससे लोकल ट्रेन थम गई। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेनों को दोबारा चालू किया जा सका।
चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक युवक ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी अपनी गर्लफ्रेंड को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट दिया। लेकिन यह रेनकोट इस तरह से दिया गया कि स्टेशन पर ट्रेन ही रुक गई। इससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 25 मिनट तक लोकल ट्रेन खड़ी रही।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, 19 साल के सुमित भाग्यवंत नाम का एक शख्स चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बारिश से बचने के लिए उसके पास रेनकोट था। ठीक उसके प्लेटफॉर्म के सामने 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर उसकी गर्लफ्रेंड खड़ी थी। वो बारिश से भीग रही थी।
अपनी गर्लफ्रेंड को बारिश से बचाने के लिए सुमित ने अपना रेनकोट पूरी ताकत से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर उछाल दिया। इसके बाद ये हुआ कि रेनकोट रेलवे के ओवरहेड वायर में फंस गया। बिजली के नंगे तारों पर पानी में भीगा रेनकोट के टंगे होने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
रेलवे लाइन की बिजली सप्लाई को फौरन बंद किया गया। लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया। फिर से गीला रेनकोट को उतारा गया। इस पूरी मशक्कत के चलते मुंबई की ट्रेन सर्विस पूरे 25 मिनट ठप रही। बिजली सप्लाई कट होने से ट्रेन जहां की तहां रुक गईं. रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आ गई। इसके बाद युवक पर 2000 रुपए का फाइन लगा दिया गया।