Budget 2024: बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा

Stock market

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में बजट पेश करने के साथ ही भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया. हालांकि कुछ देर बाद शेयर बाजार संभल गया. फिलहाल सेंसेक्स 400 अंक की गिरावट पर है. वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और ये 1, 266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक पर आ गया. जबकि निफ्टी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर जा पहुंचा.



बता दें सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,454 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,487 पर था. गौरतलब है कि कल सेंसेक्स 80,502.08 पर बंद हुआ जबकि एनएसई सूचकांक 23,537.85 पर बंद हुआ.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…