Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर आया बड़ा अपडेट, जानें CAS ने क्या फैसला सुनाया?

CAS Verdict on Vinesh Phogat Silver Medal: भारतीय पहलवान इंतज़ार कर रही हैं कि CAS उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की दलील पर क्या फैसला सुनाता है? विनेश का यह इंतज़ार बढ़ गया है, क्योंकि CAS ने फैसले की तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है. खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय, CAS ने प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अब फैसला 11 अगस्त को सुनाया जाएगा, यानी विनेश को अभी 24 घंटे का इंतज़ार और करना होगा.

जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया कि अब विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन मामले पर फैसला 11 अगस्त की शाम 6 बजे आएगा. बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने 50 किलोग्राम कैटेगरी महिला कुश्ती के फाइनल मैच से पूर्व विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया था क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. विनेश फोगाट और UWW, दोनों पक्षों को वकील चुनने का अवसर दिया गया था.



About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…