CG Weather News : छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश, बस्तर में बाढ़ जैसी स्थ्ति, रेड अलर्ट जारी
CG Weather News. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शनिवार को खूब बारिश हुई. लगातार बारिश की वजह बस्तर संभाग में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सुकमा और बीजापुर में नदी-नालों के उफान पर है. इस बीच अगले 24 घंटे के लिए 10 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसी बीच शनिवार को दक्षिण छोड़कर मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तिल्दा और मुंगेली में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया. एक अवदाब ओडिशा तट पर चिल्का झील के पास स्थित है, यह उत्तर पश्चिम दिशा में तीन किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है.