अखिलेश और मायावती की मुश्किलें बढ़ाएंगे चंद्रशेखर! उपचुनाव लड़ने का किया ऐलान
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की सभी 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पूरे दमखम से उतरने का ऐलान किया है. नगीना सांसद ने शुक्रवार को लखनऊ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम जाति विहीन समाज की ही राजनीति करेंगे. चंद्रशेखर का यह एलान प्रदेश में सपा व बसपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
इसे भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने Akhilesh Yadav पर किया पलटवार, कहा- यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी अब असंभव
चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंतनगर की तरह हैदर कैनाल रोड के लोगों को भी राहत देनी चाहिए. यदि उन्हें उजाड़ा गया तो हम सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हैदर कैनाल रोड के लोगों को राहत देने का रास्ता मुख्यमंत्री निकाल सकते हैं. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि एलिवेटेड रोड को ऊपर से बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: UP By-Election 2024: क्या उपचुनाव से पहले सपा-कांग्रेस की बिगड़ गई बात, यूपी में 4 सीट भी नहीं देने को तैयार Akhilesh
चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम पंतनगर की तरह यहां के लोगों को भी न्याय दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात खोखली है. उन्होंने कहा कि गरीबों की बस्ती को उजाड़ कर विकास नहीं किया जा सकता है. अकबरनगर के लोगों को भी उजाड़कर एक कमरे में रख दिया गया. वहां कोई सुविधा नहीं है. चंद्रशेखर ने पुलिस भर्ती का मामला भी उठाया कहा, पुलिस भर्ती लीक के छह माह पूरे होने वाले हैं. लाखों युवाओं को न्याय कब मिलेगा?
इसे भी पढ़ें: UP की पॉलिटिक्स में ‘रानी’ की एंट्री? बाहुबली विधायक से ‘जंग’ के बीच भानवी सिंह ने ले लिया बड़ा संकल्प!