घर घुसकर क्रिकेटर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पत्नी और बच्चों के सामने वारदात को दिया अंजाम
Crime News. बदमाशों ने घर में घुसकर क्रिकेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. श्रीलंका से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उनके घर में घुसकर पत्नी और बच्चों के सामने क्रिकेटर को गोली मारी.
41 साल के इस क्रिकेटर का नाम धम्मिका निरोशना है, जो कि श्रीलंका के अंडर 19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. श्रीलंकाई क्रिकेटर धम्मिका निरोशना की हत्या किसने की, इसकों लेकर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार बदमाश रात के समय क्रिकेटर के घर में घुस गए.
उस समय क्रिकेटर की पत्नी और बच्चे भी साथ थे. इस दौरान ही हमलावरों ने सरेआम क्रिकेटर को गोलियां मार दी. धम्मिका निरोशना गॉल के अम्बालनगोडा में रहते थे.