Cricketers Reaction on Jay Shah Become ICC Chairman: जय शाह तो खुशी से गदगद हुआ क्रिकेट जगत, जानें किसने कैसे दी बधाई

Cricketers Reaction on Jay Shah Become ICC Chairman: 27 अगस्त के दिन जय शाह को नया आईसीसी चेयरमैन घोषित किया गया है और उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. पूरा क्रिकेट जगत बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह को बधाई दे रहा है.

हार्दिक पांड्या से लेकर गौतम गंभीर और अन्य कई क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों ने जय शाह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है. बता दें कि जय शाह इतिहास में ICC चेयरमैन बनने वाले केवल पांचवें भारतीय व्यक्ति हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस पद को संभालने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं.



Read More: Jay Shah Statement on Becoming ICC Chairman: आईसीसी चेयरमैन बनने पर क्या बोले जय शाह, क्रिकेट के फ्यूचर का दे दिया ब्लूप्रिंट

बधाइयों का लगा तांता

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने X के माध्यम से जय शाह को बधाई देते हुए लिखा, ” जय भाई, ICC का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर आपको बहुत बधाई. मैं आशा करता हूं कि आप क्रिकेट के खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. आपका विजन ICC को बेहतर करने में मददगार होगा, ठीक वैसे जैसे BCCI आगे बढ़ा.”

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी लीडरशिप में क्रिकेट का खेल दुनिया भर में एक नई छाप छोड़ेगा. महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और BCCI ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके उन्हें इस खास मुकाम को हासिल करने पर बधाई दी है. दिनेश कार्तिक ने भी X पर पोस्ट करते हुए बधाई का संदेश भेजा है.

कब शुरू होगा कार्यकाल?

न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने 2020 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था और वो दो-दो साल के 2 कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. वो तीसरे कार्यकाल के लिए भी मान्य थे, लेकिन उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए अपना नाम देने से पहले ही मना कर दिया है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, वहीं जय शाह 1 दिसंबर से कुर्सी संभालेंगे.

Read More: जय शाह की कैसे हुई क्रिकेट में एंट्री? 21 की उम्र में कमाया नाम फिर BCCI और अब बने ICC चेयरमैन

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…