Crime News : प्रेमिका के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति समेत तीन गिरफ्तार
Crime News. बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदावन में 28 जुलाई को एक महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने अपने दोस्त और प्रेमिका के साथ मिलकर की थी.
मृतक महिला की पहचान मीरा के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उसके पति, आकाश, को अपनी पत्नी पर शक था, जिसके चलते उनकी अनबन चल रही थी. इस दौरान आकाश के संबंध पूजा नाम की महिला से बन गए. पूजा का पति अक्सर घर से बाहर रहता था.
आकाश ने पूजा और अपने दोस्त रूपेंद्र के साथ मिलकर अपनी पत्नी मीरा की हत्या की योजना बनाई. इस साजिश के तहत आकाश, पूजा और रूपेंद्र ने मिलकर मीरा की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले का खुलासा किया और आरोपी आकाश, पूजा और रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.