नेपाल प्लेन क्रैश का खतरनाक LIVE VIDEO: टेकऑफ किया, बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम… 18 की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज एक बड़ा प्लेन क्रैश हो गया. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक विमान उड़ान टेकऑफ करने के दौरान फिसल गया और उसमें आग लग गई. विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे. इसमें ने 18 लोगों की मौत हो गई है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख हादसे कितना खतरनाक था, ये अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि विमान ने संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वह टेकऑफ करने के बाद जमीन पर आ गया.
बताया जा रहा है कि प्लेन में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार काठमांडू में एक एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मारे गए चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी, विमान में 19 लोग सवार थे.
सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू में क्रैश, काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश हुआ. pic.twitter.com/bcL8u8f2UV
— Khabaribaba (@Khabaribabanews) July 24, 2024
जानकारी के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है.