तिहाड़ जेल में दो कैदियों पर जानलेवा हमला, दोनों बुरी तरह से घायल, मचा हड़कंप
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में बदले की आग में जल रहे कैदियों ने जेल के ही दो अन्य कैदियों पर हमला कर दिया. इस हमले लवीश और लवली नाम के दो कैदी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मारपीट की ये घटना शुक्रवार को जेल के फोन रूम में हुई है. जेल में लोकेश नाम के कैदी पर हमले का आरोप है.
दरअसल लवली और लवीश लोकेश के भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. भाई के हत्या के आरोपी से बदला लेने के लिए लोकेश ने जेल के भीतर ही हमले का प्लान बना लिया. इस साजिश में उसने अपने साथी हिमांश और अभिषेक को भी शामिल कर लिया.
लोकेश ने मौका देखते ही अपने साथियों के साथ लवली और लवीश पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के समय दोनों कैदी फोन पर बात कर रहे थे. घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. खतरे से बाहर होने के बाद एक कैदी को अस्पताल से वापस जेल भेज दिया गया. एक कैदी का इलाज अब भी चल रहा है.