डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने Akhilesh Yadav पर किया पलटवार, कहा- यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी अब असंभव

Keshav Maurya-Akhilesh Yadav

Keshav Maurya-Akhilesh Yadav

UP politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन मोड पर है. सूबे की राजधानी लखनऊ से राष्ट्रीय दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद की बातें भी जोर पकड़ती जा रही हैं. इतना ही नहीं सियासी गलियारों में यहां तक चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ को हटाकर यूपी में नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन भाजपा (BJP) इसका खंडन कर रही है. इसको लेकर विपक्ष भी भाजपा पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यहां तक कह डाला कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.

अब इसको लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने एक्स पर पोस्ट कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है,सपा का PDA धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी.



दरअसल, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि यूपी में भाजपा संगठन और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन चर्चाओं के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया था. इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पार्टी संगठन सरकार से बड़ा है. सभी मंत्रियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान का ख्याल रखना चाहिए.

योगी ने क्या कहा था

इससे दो दिन पहले भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अति आत्मविश्वास ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाया. सीएम ने कहा था कि 2014 और उसके बाद के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जितने प्रतिशत वोट थे, बीजेपी 2024 में भी उतने ही वोट हासिल करने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हगंमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है.

केशव मौर्य को बयानबाजी से बचने की सलाह

बता दें कि अब भाजपा का फोकस यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर है. उपचुनाव को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी है. भाजपा लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भी भरपाई करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी सरकार और संगठन में तालमेल बिठाने पर जोर दिया है. नड्डा ने बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. इस बीच यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पीएम मोदी से यूपी राजनैतिक घटनाक्रम पर एक घंटे तक मुलाक़ात कर लोकसभा चुनाव पर फीडबैक दिया.

Read More:

Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर

NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार

Sarfira Movie Collection : अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म ने मचाया तहलका, जानिए अब तक का कलेक्शन

डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…