दिल्ली कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मरने वालों की आ गई डिटेल्स, जानें कौन थे तीनों छात्र?

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 छात्राओं की मौत हो गई है. हादसे के बाद दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने शहर भर में ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाकर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं.

इधर, हादसे में मृतक छात्रों की भी पहचान हो चुकी है. जिसमें तानिया सोनी (25), पिता का नाम विजय कुमार, श्रेया यादव उम्र 25 साल शामिल हैं. तीसरा छात्र नवीन डालविन, उम्र 28 साल, जो केरल का रहने वाला था.



हर्षवर्धन DCP सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने कहा कि सर्च एंड रेसक्यू आपरेशन चलाया गया, 3 डेडबाडी रिकवर हुए है, आइडेंटिफाई करने के बाद उनके परिजनो को सूचना दी गई. श्रेया यादव, अंबेडनगर की है, तान्या तेलंगाना की है, नवीन अर्नाकुलम के हैं. इस मामले मे हमने एफआईआर रजिस्टर किया है, ये एफआईआर कोचिंग सेटर के खिलाफ, मैनेजमेंट आफ बिल्डिंग, रेस्पासिंबल फार ड्रेन के खिलाफ किया गया है. अभी दो व्यक्ति को डिटेन किया है, ये आनर और कोर्डिनेटर है कोचिंक सेंटर के.

अंबेडकरनगर की रहने वाली थीं श्रेया

मृतक श्रेया यादव मूल रूप से अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाली थीं. मृतक के चाचा धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमें कोई फोन नहीं आया, खबर में देखने के बाद जानकारी मिली. मैंने RML में जाकर शव की पहचान करने के लिए कहा. मुझे मन कर दिया गया हॉस्पिटल ने एक पेपर दिखाया, उसमे श्रेया का नाम था. रात में कोचिंग वालों को फोन मिलाया. उन्होंने घटना के बारे में बताया.

हिरासत में दो लोग

दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के बाद 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने क्रिमिनल केस के तहत FIR दर्ज कर ली है. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट बॉयोमेट्रिक के ज़रिए होती थी, पानी भरने के दौरान लाइट चली गई, जिसकी वजह से बॉयोमेट्रिक खराब हो गया था और छात्र अंदर ही फंस गए थे. कोई इमरजेंसी एग्जिट बेसमेंट में नहीं था. ऐसे में छात्र बाहर ही नहीं निकल पाए.

डूबने से तीन की मौत

गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…