पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के पहाड़ी क्षेत्र पापुआ में आया 5.3 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र पापुआ प्रांत में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 रही है. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने भूकंप के बारे में जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके जकार्ता के समयानुसार सुबह 07.22 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मम्बरमो तेंगाह रीजेंसी से 96 किमी उत्तर-पूर्व में रहा. भूकंप का केंद्र जमीन से अंदर 26 किमी की गहराई में बताया जा रहा है. हालांकि, भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.



इससे पहले इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में अप्रैल महीने के दौरान भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई थी. बताया गया कि भूकंप के झटके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और निकटवर्ती बैंटन प्रांत के साथ-साथ मध्य जावा और पूर्वी जावा प्रांतों में भी महसूस किए गए.

बता दें कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो भूकंप के प्रति संवेदनशील है, क्योंकि यह “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” नामक भूकंप-प्रभावित क्षेत्र में स्थित है. इसके चलते देश में भूकंप आने की संभावना बनी रहती है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…