Varanasi News: काशी विश्वनाथ की फर्जी वेबसाइट बनाकर 10 लाख की ठगी

वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया. फर्जी वेबसाइट के जरिए सैकड़ों लोगों से 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी की आशंका है.

दरअसल, काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सावन के मौके पर भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए साइबर ठग काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई. बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन, पूजन, रुद्राभिषेक समेत आरती की बुकिंग कर रहे हैं, जबकि मंदिर की असली वेबसाइट पर सावन माह में सुगम दर्शन आदि के टिकट की बुकिंग बंद है.



श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आप सभी पाठकों को खबरीबाबा डॉट कॉम भी इस फर्जीवाड़े से बचने के लिए सचेत करता है.

इसे भी पढ़ें: Ayodhya News: रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा, इससे खत्म होगी अयोध्या वालों की दुविधा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…