लिव इन रिलेशनशिप का दर्दनाक अंत : शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ 4 साल से Live-in थी युवती, फिर कुछ ऐसा कि कर दी हत्या

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लिव-इन-रिलेशनशिप का दर्दनाक अनंत हो गया. यहां लिव इन में रहने वाली पूजा की उसी के पार्टनर आलम ने गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगाने के लिए मसूरी नहर में फेंक दिया.

दरअसल, हापुड़ निवासी आलम की शादी सना से हुई थी. उसकी दोस्ती शादीशुदा पूजा से थी. पिछले 4 साल से दोनों रिलेशन में थे. पति से विवाद के बीच पूजा अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशन में रहती थी.



आलम का बच्चा बीमार था

कई दिन से आलम का बेटा बीमार था. आलम और सना अस्पताल में एडमिट बच्चे की देखभाल कर रहे थे. आलम का दावा है की पूजा उसे शादी के लिए कह रही थी. वह हॉस्पिटल से घर पहुंचा और पूजा को कार में साथ लेकर घुमाने ले गया. रास्ते में विवाद होने पर कार में ही गला घोंटा और लाश को नहर में फेंक दिया. पूजा की बहन ने FIR दर्ज कराई है. आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पूजा की लाश नहीं मिल पाई.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…