कातिल हसीना ने कर दिया ऐसा कांड, 3 राज्यों की पुलिस हैरान, मामला जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

यूपी के प्रतापगढ़ की एक कातिल हसीना ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में सनसनी फैला दी. अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया कि पुलिस तक दहल गई. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और अब सच्‍चाई जानकर लोग हैरान हैं.

प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी प्रेमिका

दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी. जिसके लिए महिला ने शातिर प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. कांड ऐसा किया कि एक-दो नहीं बल्कि तीन राज्यों की पुलिस भी हैरान हो गई. हालांकि अब हरियाणा पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.



सहेली के आंगन में दफनाया शव

आरोपी महिला ने अपने पति और दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं उसके शव को अपनी सहेली के घर में दफना दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वारदात में शामिल महिला की सहेली और उसके पति की तलाश अभी जारी है.

हसीना की तलाश में 3 राज्यों की पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा का रहने वाला विनोद और उसकी पत्नी पुष्पा गौतम हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करती है. महिला का पति विनोद वहीं सब्जी बेचने का काम करता है. वहां पुष्पा का बिहार के सीतामढ़ी मुनियारी डेम के रहने वाले शिवनाथ (40) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच पुष्पा अपने गांव सुवंसा आ गई. जिसके बाद शिवनाथ पुष्पा से मिलने गांव आ गया. जो पुष्पा को अच्छा नहीं लगा. पुष्पा शिवनाथ से पीछा छुड़ाना चाहती थी.

प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से आया था प्रेमी

एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शिवनाथ के गांव आने पर पुष्पा, विनोद, उसकी सहेली पूनम और पूनम के पति मिलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुष्पा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पूनम के आंगन में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी कार्रवाई में शिवनाथ का शव प्रेमिका के सहेली के आंगन से बरामद किया गया है. पुलिस ने पुष्पा और उसके पति विनोद को गिरफ्तार कर लिया है.

शव को 4 टुकड़ों में काटा

बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने प्रेमी शिवनाथ के शव को चार टुकड़ों में काटकर सहेली के घर में दफना दिया, जबकि एक हाथ और पैर 20 किलोमीटर दूर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद विनोद और पुष्पा फिर से गुरुग्राम नौकरी करने चले गए थे. शिवनाथ के गायब होने पर बिहार से उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. हरियाणा की सतर पुलिस ने जांच शुरू की तो निशानदेही के आधार पर पुष्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें वह टूट गई और हत्या की बात स्वीकार कर ली.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…