SBI SO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी के लिए सुनहरा मौका, 1040 पदों निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 1000 से ज्यादा पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती होगी. वहीं मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर रेग्यूलर बेसिस पर भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi पर जाकर अप्लाई करना होगा.
आयु सीमा
अधिकतम 50 वर्ष.
आयु की गिनती 30 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई या बीटेक की डिग्री.
संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए.
फीस
सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी : निशुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
सैलरी
वीपी वेल्थ : 45 लाख सालाना
रिलेशनशिप मैनेजर : 30 लाख सालाना
इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट : 44 लाख सालाना
इनवेस्टमेंट ऑफिसर : 26.50 लाख सालाना
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) : 52 लाख सालाना
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) : 61 लाख सालाना
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) : 20.50 लाख सालाना
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) : 30 लाख सालाना
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) : 30 लाख सालाना
रीजनल हेड : 66.5 लाख सालाना
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
फीस का भुगतान करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म सब्मिट करें.
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.