GST 2022 की नई रेट लिस्ट | GST New Rate List 2022
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 18 जुलाई 2022 से जीएसटी के नए रेट मार्केट में आ गए हैं। बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनमें जीएसटी लग जाएगा और कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट है जिनमें से कम हो जाएगा, जिसकी वजह से कुछ प्रोडक्ट महंगे और कुछ प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे।
यह नया फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47 वी जीएसटी काउंसिल मीटिंग में लिया गया है। इस नए फैसले के बाद माना यह जाता है कि यह आम उपभोक्ता की जेब पर काफी असर डालेगा क्योंकि पहले जिन रोजमर्रा के आइटम पर जीएसटी नहीं लगती थी अब उन पर भी जीएसटी लग गई है या बढ़ गई है। यह नया जीएसटी ज्यादातर उन चीजों पर लगा है जो Pre-Packed और Label वाले आइटम या 25 किलो या उस से कम वजन की पैकिंग में आते है जैसे – दही, लस्सी, चावल, आटा दो आदि।
कौन से आइटम महंगे होंगे ?
- Pre-Packed और Label मीट, मछली, दही, लस्सी, पनीर, शहद, सब्जी, मक्खन, मखाना, गेहूं, गुड, चावल, खाद, आदि इन सभी पर 5 % GST लगेगा।
- उसी तरीके से ₹1000 से कम रुपए वाले होटल के कमरों पर जीएसटी नहीं लगता था लेकिन अब उस पर भी 12% जीएसटी लगेगा।
- हॉस्पिटल के कमरों पर 5% जीएसटी लगेगा जिन का किराया 5000 से ऊपर है आईसीयू को छोड़कर।
- 18% जीएसटी लगेगा टेट्रा पैक और बैंक के चेक पर।
- 18% जीएसटी लगेगा एलइडी लैंप, इंक, चक्कू, ब्लेड, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच, प्रिंटिंग, राइटिंग, सर्किट बोर्ड आदि।
- 12% जीएसटी लगेगा सोलर वाटर हीटर पर जो कि पहले 5% था।
- जितने भी रोड के, पुल के, रेलवे के, मेट्रो के, किसी भी चीज के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं उन पर 18% जीएसटी लगेगा।
- 18% जीएसटी लगेगा RBI, IRDA, SEBI की सर्विस पर।
- 12% जीएसटी लगेगा बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी पर।
कौन से आइटम सस्ते होंगे ?
- रोपवे यानी ट्रॉली पर से 12% से घटाकर 5% जीएसटी कर दिया गया है।
- हॉस्पिटल में इस्तेमाल होने वाली बाथरूम की थैलियां या खून की थैलियों पर से भी जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है।
- ट्रक के किराए पर 18% से जीएसटी घटाकर 12% कर दिया गया है।
- अगर कोई व्यक्ति उत्तर पूर्वी राज्यों में हवाई जहाज से जाता है तो उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।
- 5% जीएसटी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लिए जाएगा।