पैर कीचड़ में गंदे न हो जाएं, इसलिए अफसर के कंधों पर चढ़ गए डिप्टी मेयर, Photo वायरल
गुजरात (Gujarat) में इन दिनों भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूरत के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने निकले थे.
इस दौरान रास्ते में एक जगह कीचड़ आ गया, जिसे पार करने के लिए वे सब फायर ऑफिसर के कंधों पर लटक गए. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
बता दें कि सूरत में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के बाद जब कुछ इलाकों में जलभराव घटा तो बीजेपी नेता और डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल जायजा लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान डिप्टी मेयर विवाद में फंस गए हैं.
दरअसल, जब वे सड़क पर पहुंचे तो फुटपाथ और सड़क के बीच 2 फीट की जगह में कीचड़ था. कीचड़ से बचने के लिए डिप्टी मेयर सब फायर ऑफिसर के कंधों पर लटककर दूसरी ओर पहुंचे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
डिप्टी मेयर के पैर कीचड़ में गंदे न हो जाएं और पैंट खराब न हो जाए, इसी को लेकर उन्होंने सब फायर ऑफिसर के कंधों पर लटककर कीचड़ पार किया.