धमाके की आवाज सुनी, शरीर पर खून देख बेहोश, अस्पताल में पता चला लगीं 3 गोली

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में बाइक से घर लौट रहे रेलकर्मी को चिपियाना रोड पर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. इसके बाद शरीर से खून निकलते देख वह जमीन पर गिर गए. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उन्हें तीन गोलियां लगी हैं.

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि घायल राजनारायण गौतमबुद्धनगर के विसरख क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह रेलवे में टेक्निशन हैं. घटना 27 जुलाई की रात की है. डॉक्टर ने वताया कि उनके हाथ, पैर और थाई में गोलियां लगी हैं. गोली कैसे लगी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उनके भतीजे सुनील यादव की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में वीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज किया गया है.



पुलिस के अनुसार, राजनारायण गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से रात करीब 10 बाइक बाइक से घर जा रहे थे. एवीईएस अंडरपास से निकलने के बाद चिपियाना रोड पर उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी. पहले लगा कि किसी वाहन का टायर गोली लगने से घायल राजनारायण कैमरों को चेक किया जा रहा है.

पीड़ित ने धमाके की आवाज सुनी तो लगा कि वाहन का टायर फटा है. इसके बाद वह कुछ दूर चले तो फिर आवाज आई और उन्हें हल्का दर्द हुआ. तीसरी बार ऐसा होने पर उन्हें अपने शरीर से खून निकला हुआ दिखाई दिया और वह जमीन पर गिर गए. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें नेहरू नगर के एक अस्पताल पहुंचाया. परिवार के लोगों के अनुसार, पहले लगा कि वह हादसे का शिकार हो गए हैं लेकिन अस्पताल में उन्हें तीन गोलियां लगने की बात सामने आई है जिससे सभी हैरान हैं. आशंका है कि पिस्टल से गोली चली है. पुलिस इस मामले में डिटेल जांच कर रही है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…