NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार

Supreme Court

Supreme Court

NEET-UG 2024 Hearing LIVE Updates: NEET-UG परीक्षा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुना सकता है. कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई शुरु हो गई है. अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने टीवी और मोबाइल स्क्रीन्स पर देख सकते हैं.

नीट (NEET) से जुड़ी कुछ याचिकाओं पर आज सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जा सकता है. इस मामले पर दायर ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. आज मामले में कोर्ट के 3 जज नीट-यूजी मामले में सुनवाई कर रहे हैं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा मामले पर आज सुनवाई करेंगे और फैसला भी सुना सकते हैं.



इसे भी पढ़ें: Sarfira Movie Collection : अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म ने मचाया तहलका, जानिए अब तक का कलेक्शन

दरअसल, कोर्ट ने 11 जुलाई को NEET-UG 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाल दी थी. इन याचिकाओं में नीट-यूजी 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं और कदाचार की जांच करने, परीक्षा रद्द करने और नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर

गौरतलब है कि NEET एग्जाम 5 मई को आयोजित हुआ था. 5 मई को हुए नीट एग्जाम (NEET EXAM) का जब रिजल्ट आया तो हर कोई चौंक गया. जिस नीट में मुश्किल से 2 या 3 टॉपर बनते थे, उसमें पूरे 67 छात्रों ने टॉप किया और 720 में से 720 नंबर हासिल किए. जिसके बाद धांधली के सवाल उठने लगे.

इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…