पानी-पानी हुआ चीन: भारी बारिश और भूस्खलन का कहर, 15 की मौत, 6 घायल
चीन में तूफान गेमी की वजह से भारी बारिश और भूस्खलन का कहर बरपा है. उष्णकटिबंधीय तूफान गेमी से लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे दक्षिणी चीन में 15 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गये हैं. चीनी मीडिया के अनुसार भारी बारिश से अचानक बाढ़ आ गई और अन्य जगहों पर रेलवे बाधित हो गया.इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
इस साल देश में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान शुक्रवार को तटीय फ़ुजियान प्रांत के शहरों से टकराया. जिससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. दक्षिण-पूर्वी तट से आबादी वाले अंदरूनी इलाकों से इसकी शुरुआत हुई.
Read More: ‘ये आपदा नहीं मर्डर है…’, IAS कोचिंग हादसे पर भड़कीं स्वाती मालीवाल, अपनी ही सरकार को सुनाई खरीखोटी
चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के पास हुए भूस्खलन में 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 18 लोग फंस गए, हालांकि छह घायल लोगों को बचा लिया गया. हुनान प्रांतीय अधिकारियों ने रविवार को भारी बारिश जारी रहने को लेकर चेतावनी जारी की है.
Read More: भारत में गिद्धों की कमी से इतने लाख लोगों की असमय मौत, चौंका देगा आपको ये आंकड़ा
शहर के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ बचाव प्रयासों के दौरान जिलिन प्रांत के लिंजियांग शहर के उप महापौर सहित दो अधिकारी लापता हो गए. पूर्वोत्तर चीन में 27,000 से अधिक लोगों को निकाला गया और सैकड़ों कारखानों ने परिचालन बंद कर दिया है.