अजब-गजब: पति बैंक से रुपये लूटकर लाया, 2 घंटे बाद ही पत्नी ने कर दिया ये काम… फिर जो हुआ!

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस उसके घर पहुंची और पत्नी को हिरासत में ले लिया. उसने बताया कि काले रंग का बैग ड्रम में रखकर बोला- एटा जा रहा हूं. बदमाश ने बैंक से 6 लाख 64 हजार रुपए लूटे थे. नशाखोरी की वजह से सेना से उसे निकाला गया था. जिसके बाद वो इंदौर में गार्ड की नौकरी कर रहा था.

पत्नी ने दो घंटे बाद ही खरीदा स्मार्ट टीवी

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुई 6.64 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश हो गया है. रुपए सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह ने लूटे थे, जो सेना में पदस्थ रह चुका है. उस तक पहुंचने में अहम रोल सीसीटीवी फुटेज और उसकी जेब से गिरा कारतूस का खोल रहा है. आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से तीन लाख रुपये, बंदूक, बाइक सहित अन्य सामान मिल गया है. अरुण की पत्नी प्रीति ने दो घंटे बाद ही लूट की राशि से स्मार्ट टीवी खरीद लिया था. आरोपित की तलाश जारी है. स्कीम-54 स्थित पीएनबी में मंगलवार शाम 4:41 बजे लूट की वारदात हुई थी.



12 घंटे बाद ही पुलिस पहुंच गई उसके घर

रेनकोट और मास्क लगाकर आया बदमाश बैंक से 6 लाख 64 हजार रुपये लूट कर ले गया था. 12 घंटे बाद ही पुलिस आरोपी के घर श्यामनगर मेन (हीरानगर) जा पहुंची और दबिश देकर 3 लाख रुपए कैश, रेनकोट, कपड़े (गार्ड की वर्दी), जूते, बंदूक और बाइक जब्त कर ली.

पत्नी प्रीति को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि वारदात उत्तर प्रदेश के एटा जिले के ग्राम कालुआ नयागांव का रहने वाला अरुण कुमार सिंह राठौर ने की है. आरोपी अरुण तो नहीं मिला लेकिन उसकी पत्नी प्रीति को हिरासत में लिया है. प्रीति ने बताया कि अरुण घबराते हुए घर आया था. काले रंग का बैग ड्रम में छुपाया और एटा का बोलकर चला गया.

ऐसे हुआ पुलिस को शक

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले. आरोपी ने जाते ही कैश काउंटर पर फायरिंग की. लोड करने के दौरान उसकी जेब से खोल गिर गया. उसने तत्काल खोल जेब में भर लिया. इससे स्पष्ट हुआ कि वारदात सेना और पुलिस के बैक ग्राउंड वाले ने की है. अरुण 1999 से 2006 तक सेना में रहा था. नशाखोरी और स्वास्थ्य कारणों से उसे सेना से निकाल दिया था.

 

इसे भी पढ़ें:  Job Alert: HSSC में ग्रुप C की भर्ती निकली, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

इसे भी पढ़ें: Sainik School Recruitment 2024: असम के सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद, यहां भरें फॉर्म

इसे भी पढ़ें: NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार

इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर

इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी

इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…