भारत का अनोखा मंदिर जहां हर 12 साल में गिरती है बिजली, शिवलिंग चकनाचूर होने पर भी हर बार जुड़ जाता है, देखें Video
सावन के महीने में शिव भक्त नजदीक स्थित मंदिर से लेकर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और अन्य सभी बड़े मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं। हर एक शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग का अपना महत्त्व है। और हर मंदिर का अपना एक इतिहास है। ऐसा ही एक अनोखा शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित है जहां हर 12 साल में मंदिर पर बिजली गिरती है। लेकिन वहां पर मौजूद शिवलिंग चकनाचूर होने पर भी हर बार जुड़ जाता है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ऐसे कई दिव्य मंदिर विराजमान हैं, जिनकी महिमा का गुणगान जितना भी किया जाए, उतना कम है। आज हम बात कर रहे हैं कुल्लू (Kullu) घाटी के सुंदर गांव काशवरी में स्थित बिजली महादेव मंदिर (Bijli Mahadev Temple) की, जिसके चमत्कार की चर्चा दुनिया भर में है। इस पवित्र धाम में हजारों लोग हर साल दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यह धाम 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
ऐसा कहा जाता है कि इस कल्याणकारी मंदिर (Bijli Mahadev Mandir) में भोलेनाथ के ऊपर हर 12 साल में एक बार बिजली गिरती है, जिसके पश्चात शिवलिंग कई टुकड़ों में बंट जाता है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि मंदिर के पुजारियों द्वारा एक प्राचीन लेप से जोड़े जाने पर यह शिवलिंग पुन: जुड़ जाता है। कहते हैं कि लेप के लिए कुछ प्राचीन सामग्री व दाल के आटे, अनाज और मक्खन आदि से बने पेस्ट का उपयोग किया जाता है।
हालांकि इस रहस्य को अभी तक कोई समझ नहीं पाया है। बता दें, इस पवित्र धाम में भक्तों की भारी मात्रा में भीड़ उमड़ती है। इसके साथ ही लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।