Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सीटों पर जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कितने हिंदू चेहरों को टिकट?

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पहली लिस्ट में दो हिंदू उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से इस लिस्ट में पंपोर, पुलवामा, राजपोरा, शोपियां समेत 18 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर सूची जारी की गई है. पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में दो हिंदू प्रत्याशियों में रामबन से अर्जुन सिंह राजू को टिकट दिया गया है. वहीं, पैडेर-नागसानी से पूजा थोकुर को मैंदान में उतारा है.



नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किसे कहां से दिया टिकट?

•01. सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी – पंपोर
•02. मोहम्मद खलील बंद – पुलवामा
•03. मोहि-उद-दीन मीर – राजपोरा
•04. शौकत हुसैन गनी – ज़ैनपोरा
•05. शेख मोहम्मद रफी – शोपियां
•06. सकीना इट्टू – डी.एच. पोरा
•07. पीरजादा फिरोज अहमद – देवसर
•08. चौधरी ज़फ़र अहमद – लारनू
•09. अब्दुल मजीद लारमी – अनंतनाग पश्चिम
•10. डॉ. बशीर अहमद वीरी – (बिजबेहरा)
•11. रेयाज़ अहमद खान – अनंतनाग पूर्व
•12. अल्ताफ अहमद कालू – पहलगाम
•13. मेहबूब इकबाल – भद्रवाह
•14. खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
•15. अर्जुन सिंह राजू – रामबन
•16. सज्जाद शाहीन – बनिहाल
•17. सज्जाद किचलू – किश्तवाड़
•18. पूजा थोकुर – पैडेर-नागसानी

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के बीच सोमवार (26 अगस्त) को सीटों पर सहमति बन गई. सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस 51 जबकि कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की 5 सीट पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ होगा.

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर लंबी बातचीत के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि गठबंधन साझेदार मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी (माकपा) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे. पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरे फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

Read More: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को मिली दुष्कर्म की धमकी; बाल आयोग ने लिया संज्ञान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…