Jharkhand Train Accident : झारखंड में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, 2 की मौत, 20 घायल

Jharkhand Train Accident : झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के सुबह लगभग 3:40 बजे हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन चक्रधरपुर के आगे बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा हादसा पोटोबेड़ा सरायकेला खरसावां जिले में हुआ है. जहां बॉम्बे हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी के साथ एक्सीडेंट हुआ. हादसे में एक यात्री की मौत की खबर, करीब 20 लोग के घायल होने की खबर है.



फिलहाल मामले की सुचना पाते ही घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन भी पहुंच गई है. रेलवे बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि, “चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी मौके पर पहुंच गए हैं.”

ट्रेन परिचानल पूरी तरह ठप

ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. सूचना मिलने तक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस ट्रेन हादसे के बाद सरायकेला जिला प्रशासन के अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…