Jharkhand Weather News : झारखंड में लोगों को उमस से मिलेगी राहत, कई जगहों पर होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, जानिए अगले 3 दिनों का हाल
Jharkhand Weather News. झारखंड में इन दिनों लोग उमस से परेशान है. अब प्रदेशवासियों को राहत मिलने वाली है. राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक कई स्थानों पर कहीं-कहीं 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने, बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि बीते दिन की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में जबकि सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस दिन होगी पूरे प्रदेश में बारिश
अगले तीन दिन के मौसम की बात करें तो इस दौरान रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसांवा में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य सभी जगहों पर बिजली चमकने और बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 24 जुलाई को पूरे प्रदेश में बारिश होगी.