Bigg Boss OTT 3 में अरमान-कृतिका की क्लिप को Jio Cinema ने बताया था फर्जी, विवाद बढ़ने पर ये कहा

Bigg Boss OTT 3 में कुछ दिनों पहले अरमान मलिक और कृतिका का एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें दोनों इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद पायल मलिक ने पहले ही कहा था कि यह एक फर्जी वीडियो है. हालांकि इसके बाद भी शिवसेना MLC मनीषा कायंदे ने इस शो के अरमान को गिरफ्तार करने और शो में अश्लील कंटेट दिखाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी. अब मामला बढ़ता देख जियो सिनेमा ने इसपर अपनी सफाई दी है.

फर्जी है वायरल क्लिप

Jio Cinema ने इस वीडियो और आरोपों का खंडन किया है. Jio Cinema की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वीडियो फर्जी है और इससे छेड़छाड़ की गई है. अब जियो सिनेमा ने कहा कि ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.



जियो सिनेमा के प्रवक्ता का कहना है, ‘हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले सभी कंटेंट की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए कई गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाता है. बिग बॉस ओटीटी जिसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है, उसमें कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं था’.

बिग बॉस की छवि खराब करने वाले पर होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा है ‘वायरल क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह सब फर्जी है. हम जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की अखंडता और भरोसा कायम रखने के लिए कमिटेड हैं. ऐसी किसी भी फेक क्विप को वायरल करना चिंता का विषय है. हमारी टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके पीछे कौन है. पता लग जाने पर बिग बॉस ओटीटी की छवि खराब करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’.

शिवसेना की प्रवक्ता ने की कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि अरमान और कृतिका की वायरल क्लिप में दोनों को इंटीमेट होते हुए देखा गया था. जिस पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने आपत्ति जताई थी. शिवसेना की प्रवक्ता, सचिव और विधायक मनीषा ने कहा था कि यूट्यूबर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. जो कुछ भी वीडियो में दिखाया गया है, उसके खिलाफ पुलिस में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके अलावा उन्होंने शो के सीईओ और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग करने जैसी बात भी कही थी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…