केशव मौर्य ने CM Yogi के विभाग से मांग ली ये जानकारी, मच सकता है सियासी बवाल

keshav Prasad

keshav Prasad

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बीच मनमुटाव कम नहीं हो रहा है. केशव मौर्य पहले ही हाईकमान से कह चुके हैं कि वे योगी सरकार में काम नहीं करना चाहते हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विभाग को पत्र लिखा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नियुक्ति और कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आउटसोर्सिंग या संविदा पर काम कर रहे कुल कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है. इस लेटर में केशव मौर्य ने कहा है कि वह इस मुद्दे को विधान परिषद में भी उठा चुके हैं.



केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र में लिखा, “मैंने 11 अगस्त 2023 में इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया था और अधिकारियों से जानकारी चाही थी. 16 अगस्त 2023 को उन्होंने पत्र लिखा था, लेकिन जानकारी ना मिल पाने के कारण एक बार फिर पत्र लिखा और अधिकारियों को आदेशित किया कि शासनादेश के अनुसार समस्त विभागों को सूचीवार एकत्र करके, संकलित कर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें.”

गौरतलब है कि बीते दिन यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…