LIC Dhan Sanchay 865 | LIC ने निकाला धमाकेदार प्लान – LIC धन संचय प्लान
दोस्तों अगर बात करें जीवन बीमा की तो एलआईसी का आज भी नंबर वन पर नाम आता है। इस बीमा कंपनी से दूर दूर तक कोई भी टक्कर नहीं ले सकता चाहे वह प्राइवेट कंपनी हो या सरकारी। एलआईसी पर भारत के हर एक नागरिक का अटूट भरोसा है और वह इसकी पॉलिसी आंख बंद करके खरीदता है। और इसी भरोसे को बनाए रखने के लिए एलआईसी ने सभी ग्राहकों के लिए एक बहुत ही धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है जिसका नाम है LIC Dhan Sanchay 865 और इसका प्लान नंबर है 865
Table of Contents
LIC Dhan Sanchay 865 Key Points –
- दोस्तों पहले तो यह एक non-linked, non-participating प्लान है इसका मतलब यह प्लान शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं है।
- इस प्लान में ग्राहक खुद तय कर सकता है कि उसको रेगुलर इनकम कब से और कितने साल बाद चाहिए।
- यह पॉलिसी 3 साल से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।
- पॉलिसी टर्म तक आपको इसमें इंश्योरेंस कवर मिलेगा यानी कि जितने सालों की आपकी यह पॉलिसी होगी उतने सालों तक आपका रिस्क कवर बरकरार रहेगा।
- इस प्लान में मैच्योरिटी की डेट के बाद से आपको लगातार pay out मिलता रहेगा।
- अगर pay out के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसको मिलने वाला बेनिफिट उसकी नॉमिनी को मिलता रहेगा।
- डेथ बेनिफिट को नॉमिनी इंस्टॉलमेंट में भी ले सकता है लेकिन यह बात पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी लेते समय बतानी होगी.
Eligibility Of LIC Dhan Sanchay 865 – एलआईसी धन संचय के लिए पात्रता

दोस्तों एलआईसी धन संचय में हमें दोनों ही तरीके के प्रीमियम पेमेंट मोड देखने को मिल जाते हैं रेगुलर प्रीमियम भी और सिंगल प्रीमियम भी। रेगुलर प्रीमियम में हमें दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं Option A और Option B उसी तरीके से सिंगल प्रीमियम में भी हमें दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं Option C और Option D.
Option A में हमें लेवल इनकम बेनिफिट मिलता है यानी कि पॉलिसी टर्म के बाद हमें कुछ सालों तक पेंशन मिलती रहेगी और वह पेंशन जितने भी साल मिलेगी हर साल बराबर ही मिलेगी जैसे कि अगर हमें वह पेंशन 10000 मिल रही है और अगर वह 10 साल मिलेगी तो हर साल 10000 ही मिलती रहेगी
Option B में मिलने वाली पेंशन हर साल 5% से बढ़ती रहेगी यानी कि अगर हमें 10000 पेंशन मिल रही है तो वह अगले साल 5% से बढ़कर 10,500 हो जाएगी
Option C सिंगल प्रीमियम में उपलब्ध है इसमें भी जो पेंशन हमें मिलेगी वह बराबर ही रहेगी
Option D में भी जो पेंशन हमें मिलेगी वह बराबर ही रहेगी लेकिन इसमें हमें डेथ पर मिलने वाला अमाउंट काफी ज्यादा होगा।
रेगुलर प्रीमियम मोड के लिए पात्रता

रेगुलर प्रीमियम वाले मोड में हमें दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं Option A और Option B. दोनों ही ऑप्शन में हम इस पॉलिसी को या तो 10 साल के लिए या फिर 15 साल के लिए ले सकते हैं । अगर आप 10 साल के लिए पॉलिसी लोगे तो आपको 5 या 10 साल तक प्रीमियम भरना होगा और अगर आप 15 साल के लिए पॉलिसी लेते हो तो आपको 5 साल, 10 साल या फिर 15 साल तक प्रीमियम भरना होगा यह आप अपनी मर्जी से चूस कर सकते हैं कि आप कितने साल तक प्रीमियम भरना चाहते हैं।
Minimum Maturity Age 18 साल दी गई है यानी कि आपकी उम्र + पॉलिसी टर्म 18 साल से कम नहीं होना चाहिए जैसे कि अगर आप 3 साल के बच्चे के लिए इस पॉलिसी को ले रहे हैं तो आपको कम से कम 15 साल के लिए पॉलिसी लेनी होगी उसी तरीके से अगर आप 8 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी को ले रहे हैं तो आप को 10 साल के लिए यह पॉलिसी लेनी होगी। 8 साल उम्र + 10 साल पॉलिसी टर्म = 18 साल
इस ऑप्शन में ज्यादा से ज्यादा 50 साल के व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकते हैं जिसका मतलब 50 साल से ऊपर के व्यक्ति इस वाले ऑप्शन को चूस नहीं कर सकते। Maximum Age At Maturity की बात करें तो वह इसमे 65 साल दी गई है ।
रेगुलर ऑप्शन में कितना प्रीमियम देना होगा ?
रेगुलर प्रीमियम वाले ऑप्शन में हमें कम से कम ₹30,000 प्रति साल का प्रीमियम जमा करवाना होगा आप चाहे तो इससे भी ज्यादा प्रीमियम जमा करवा सकते हैं लेकिन इससे कम नहीं करवा सकते।
बात करें कि मृत्यु पर हमें कितना अमाउंट मिलेगा तो जितना आप का प्रीमियम है उसका 11 गुना आपको मृत्यु पर मिलेगा। अगर आपका प्रीमियम ₹30,000 साल का है तो मृत्यु पर आपको ₹3,30,000 मिलेंगे।
रेगुलर प्रीमियम ऑप्शन में मृत्यु पर कितना पैसा मिलेगा ?

तो ऊपर आप इस फोटो में देख सकते हैं की जो आपका प्रीमियम है या तो उसका 11 गुना या मैच्योरिटी पर जो आपका Sum Assured और होगा वह या डेथ होने तक आपने जितना भी प्रीमियम भर दिया उसका 105% जो भी सबसे ज्यादा होगा डेथ पर आपको वह अमाउंट मिल जाएगा।
सिंगल प्रीमियम मोड के लिए पात्रता

अगर बात करें सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन की तो इसमें भी हमें दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं Option C और Option D. दोनों ही ऑप्शन में हम इस पॉलिसी को या तो 5 साल, 10 साल या फिर 15 साल के लिए ले सकते हैं। तीनों ही ऑप्शन में आपको प्रीमियम वन टाइम जमा करवाना है जिसे हम सिंगल प्रीमियम भी कहते हैं।
बात करें Option C की तो इसमें 65 वर्ष तक के व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकते हैं और अगर बात करें Option D की तो इसमें 40 वर्ष तक के व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकते हैं। Option C में मैक्सिमम मेच्योरिटी एज 80 साल है और Option D में मैक्सिमम मेच्योरिटी एज 55 साल है यानी कि पॉलिसी टर्म और आपकी उम्र दोनों को मिलाकर 55 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
LIC Dhan Sanchay 865 सिंगल ऑप्शन में कितना प्रीमियम देना होगा ?
तो सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन में आपको कम से कम ₹2,00,000 प्रीमियम जमा करवाना होगा।
बात करें मृत्यु पर मिलने वाले अमाउंट की तो Option C में यह अमाउंट आपके प्रीमियम का 1.5 गुना होगा यानी कि अगर आप का प्रीमियम दो लाख का है तो आपका मृत्यु पर मिलने वाला अमाउंट 2,50,000 रुपए हो जाएगा। उसी तरीके से Option D में यह अमाउंट 11 गुना बढ़ जाता है यानी कि आप जितना सिंगल प्रीमियम देंगे उसका 11 गुना अमाउंट आपको मृत्यु पर मिलेगा।
तो मान लो अगर आपने Option D में भी आपने ₹2 लाख सिंगल प्रीमियम दिया तो आपका मृत्यु पर मिलने वाला अमाउंट ₹22 लाख हो जाएगा जो कि 2 लाख का 11 गुना होता है।
सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में मृत्यु पर कितना पैसा मिलेगा ?
तो दोस्तों अगर आप Option C चुनते हैं तो आपको सिंगल प्रीमियम का 1.25 गुना या फिर Sum Assured On Maturity दोनों में से जो भी ज्यादा होगा वह मिल जाएगा।
और अगर आप Option D का चुनाव करते हैं तो आपको सिंगल प्रीमियम का 11 गुना आपको मिल जाएगा।
LIC Dhan Sanchay 865 गारंटीड इनकम बेनिफिट टेबल

रेगुलर प्रीमियम का उदाहरण –

यहां पर हमने दोनों ही ऑप्शन का उदाहरण लिया है Option A और Option B , हमने एक उमेश नाम के व्यक्ति का उदाहरण लिया है जिसकी उम्र 22 साल है और उसने15 साल का पॉलिसी टर्म चुना है जिसमें वह 10 साल तक प्रीमियम देगा यानी कि उसने प्रीमियम पेइंग टर्म 10 साल चुना है।


यहां पर हमने दोनों ही ऑप्शन की टेबल रखी है जिसमें हम देख सकते हैं की उमेश 10 साल तक प्रीमियम जमा करवाएगा यानी कि जब वह 22 साल का है तब से लेकर जब वह 31 साल का हो जाएगा तब तक।
जब पॉलिसी को 15 साल पूरे हो जाएंगे उसके बाद से उमेश को अगले 10 सालों तक पेआउट मिलता रहेगा क्योंकि उसने 10 सालों का प्रीमियम पेइंग टर्म चुना था। Option A में Level Income Benefit है तो उस में मिलने वाला पैसा 10 सालों तक बराबर ही रहेगा और Option B में Increasing Income Benefit है जिस वजह से वह हर साल 10 सालों तक पांच परसेंट बढ़ता रहेगा और लास्ट में जो किस्त मिलेगी उसके साथ में Maturity का अमाउंट भी मिल जाएगा यानी कि जब वह 46 साल का हो जाएगा। यह आप टेबल में भी देख सकते हैं।
सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन का उदाहरण

तो यहां सिंगल प्रीमियम में भी हमने पहले जैसा उदाहरण ही लिया है जिसमें एक उमेश नाम का व्यक्ति है जिसकी उम्र 22 वर्ष है और उसने 15 साल के लिए यह प्लान लिया है।
दोनों ही ऑप्शन में प्रीमियम दो लाख जमा कराया गया है क्योंकि सिंगल प्रीमियम में कम से कम हमें ₹200000 प्रीमियम जमा करवाना होता है और ज्यादा से ज्यादा आप कितना भी प्रीमियम जमा करवा सकते हैं।

अब यहां पर आप सिंगल प्रीमियम में देख सकते हैं कि उमेश का 15 साल तक रिस्क कवर चलता रहेगा क्योंकि उसने 15 साल कब पॉलिसी टर्म चुना है। 15 साल बाद उसका रिस्क कवर खत्म हो जाएगा और उसको अगले 15 साल तक pay out मिलता रहेगा या इसको हम पेंशन भी बोल सकते हैं। और इसको इसकी पेंशन की लास्ट किसके साथ Maturity का अमाउंट भी मिल जाएगा।
LIC Dhan Sanchay 865 में लोन कितना मिलेगा ?
रेगुलर प्रीमियम वाले ऑप्शन में आप 2 साल बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो और सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन में आप 3 महीने बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
LIC Dhan Sanchay 865 की सेरेंडर वैल्यू क्या है ?
रेगुलर प्रीमियम वाले ऑप्शन में आप इस पॉलिसी को 2 साल बाद सरेंडर करवा सकते हो और सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन में आप इस पॉलिसी को कभी भी सरेंडर करवा सकते हो।
LIC Dhan Sanchay 865 में ग्रेस पीरियड कितना है ?
अगर आपने Monthly Mode का चुनाव किया है तो आपको 15 दिन एक्स्ट्रा मिलेंगे और अगर आपने बाकी के मोड का चुनाव किया है तो आपको प्रीमियम भरने के लिए एक महीना यानी कि 30 दिन एक्स्ट्रा मिलेंगे।
LIC Dhan Sanchay 865 में रिवाइवल पीरियड कितना है ?
अगर आप किसी कारण की वजह से प्रीमियम नहीं जमा कर पाते तो 5 साल के अंदर अंदर आप इस पॉलिसी को लेट फीस के साथ प्रीमियम भरकर चालू करवा सकते हो ।
अगर आप इस पॉलिसी की वीडियो देखना चाहते हो तो यहां क्लिक करें –
एलआईसी की अन्य पॉलिसी देखने के लिए यहां क्लिक करें –
4 thoughts on “LIC Dhan Sanchay 865 Plan in Hindi | LIC ने निकाला धमाकेदार प्लान – LIC धन संचय प्लान 865”