नमशकार दोस्तो, वैसे तो LIC IPO मार्च में ही यानि की पिछले वितय वर्ष में ही आने वाला था, लेकिन रशिया-यूक्रेन की युद्ध की वजह से यह आगे टल गया। LIC IPO देश का सबसे बड़ा IPO होने वाला है। IPO का मतलब होता है जब भी कोई कंपनी शेर बाज़ार में पहली बार उतरती है लोगो से पैसे उठाने के लिए तो उसको IPO बोलते है।
LIC केवल अपनी कंपनी के 3.5% हिस्से के लिए IPO निकाल रही है। इतना कम परसेंट निकालने के बाद भी यह IPO देश का सबसे बड़ा IPO होने वाला है जिसमे कंपनी लगभग पब्लिक से 20,557 करोड़ उठाएगी।
चलिये अब कुछ जरूरी जानकारी जान लेते है जेसे की नॉर्मल पब्लिक को शेर कितने का मिलेगा, Policy होल्डर को शेर कितने का मिलेगा, Agent को शेर कितने का मिलेगा, और employees को शेर कितने का मिलेगा। दोस्तो जब भी किसी कंपनी को पैसे की जरूरत होती है तो उनको पब्लिक से पैसा उठाना पड़ता है, और जिसके लिए उन्हे शेर मार्केट का सहारा लेना पड़ता है। अब कुछ लोग सोचते है की अगर कोई कंपनी शेर मार्केट में आ रही है तो वो प्राइवेट कंपनी हो जाएगी।
जबकि दोस्तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। जब तक कोई सरकारी कंपनी 51% का हिस्सा शेर मार्केट में नहीं उतारती जब तक वो कंपनी प्राइवेट कंपनी नहीं होती। और यहा तो LIC केवल 3.5% का हिस्सा हे बेच रही है तो प्राइवेट होना तो दूर की बात है ।

LIC IPO की डेट क्या है और हम इसको कैसे खरीद सकते है ?
- LIC IPO की डेट – 4 मई से 9 मई यानि की आपको इन डेट के बीच में ही IPO के लिए अप्लाई करना होगा।
LIC IPO का रेट क्या है ?
- LIC IPO का Price – दोस्तो एक शेर का रेट लगभग 902 से 949 के बीच में हो सकता है।
दोस्तो यहा पर सबसे अछि बात है की अगर आप Policy होल्डर है यानी की अगर आपने LIC पॉलिसी ली हुई है और उसे पैन कार्ड से लिंक किया हुआ है तो आपको हर एक शेर पर 60 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। और यदि आप employee है या आपने कोई पॉलिसी नहीं ली हुई तब भी आपको हर एक शेर पर 45 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
LIC IPO लोट साइज कितना है ?
- LOT Size – LIC IPO का लॉट साइज़ का मतलब है की हमे कम से कम कितने शेर लेने होंगे। तो LIC का एक लॉट में 15 शेर है, जिसका मतलब हमे 15 शेर तो लेने हे होंगे। यानि की अगर आप एक लॉट के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको लगभग 13,560 रुपे खर्च करने होंगे।
LIC IPO की अलॉटमेंट डेट क्या है ?
- Allotment Date – दोस्त LIC IPO की अलॉट्मेंट डेट 12 मई की है, इसका मतलब हमे 12 मई को पता चलेगा की हमने जो शेर के लिए अप्लाई किया था वो हमे मिला है की नहीं और अगर मिला है तो कितना मिला है। क्यूंकी शेर खरीदने वाले लोग जादा होते है तो कंपनी सबको शेर देने की कोशिश करती है, अगर किसी ने ज्यादा शेर के लिए अप्लाई कर दिया है तो उसको कुछ कम देके बकियों को दे देती है।
- Credit डेट – क्रेडिट डेट 16 मई की है मतलब हमे जितने भी शेर मिले है वो 16 मई को हमे हमारे डिमेट अकाउंट में दिखने लग जाएंगे।
LIC IPO में अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तो अगर आप जानना चाहते है की LIC पॉलिसी को PAN कार्ड से कैसे लिंक करते है तो ये विडियो जरूर देखें –
दोस्तो LIC का IPO लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट और एक डिमेट अकाउंट होना जरूरी है। लेकिन उस से पहले आपको अपनी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करना होगा। एक बात ध्यान रहे की जिसकी भी पॉलिसी आप पैन कार्ड से लिंक कर रहे है पैन कार्ड भी उसी का होना चाहिए।
अगर बात करें बैंक अकाउंट और डिमेट अकाउंट की तो वो आप किसी और का भी यूस कर सकते है लेकिन दोनों अकाउंट एक ही जने का होना चाहिए।
LIC के अन्य प्लान्स भी देखे –
LIC Bima Jyoti Plan 860 Details in Hindi |LIC बीमा ज्योति प्लान 860 की हिंदी में जानकारी
LIC jeevan Lakshya Plan 933 Details in Hindi |LIC जीवन लक्ष्य प्लान 933 पूरी जानकारी
LIC Jeevan Umang Plan 945 Details in Hindi|LIC जीवन उमंग प्लान 945 की हिंदी में जानकारी
LIC Dhan Rekha Plan 863 Details in Hindi| एलआईसी धन रेखा प्लान 863 की हिंदी में जानकारी
LIC Single Premium Endowment Plan 917 | एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान 917
LIC Micro Bachat Plan 951 Details in Hindi|LIC माइक्रो बचता प्लान 951 की जानकारी हिंदी में।
LIC Bima Shree Plan 948 Details in Hindi|LIC बीमा श्री प्लान 948 की हिंदी में जानकारी
LIC New Jeevan Shanti Plan 858 Details in Hindi|LIC न्यू जीवन शान्ति प्लान 858 की हिंदी में जानकारी
LIC Jeevan Tarun Plan 934 Details in Hindi|LIC जीवन तरुण प्लान 934 की हिंदी में जानकारी
LIC Aadhar Shila Plan 944 Details in Hindi |LIC आधार शिला प्लान 944 की हिंदी में जानकारी
LIC Jeevan Labh Plan 936 Details in Hindi |LIC जीवन लाभ प्लान 936 सम्पूर्ण जानकारी
LIC राइडर्स क्या होता है | What is Riders in LIC | Uses Of LIC Riders | Types Of LIC Riders