दोस्तों आज हम LIC New Jeevan Shanti Plan 858 के बारे में चर्चा करेंगे जिसमे हम इस प्लान से जुडी सभी बातें आपको आसान शब्दों में बताएंगे। यह एक पुराना प्लान है लेकिन इस प्लान में कुछ बदलाव के साथ 25 अगस्त 2020 को मार्किट में लाया गया।
Table of Contents
Annuity प्लान के टाइप
जीवन शांति एक annuity प्लान है मतलब यह एक पेंशन प्लान है जिसमे बीमाधारक को उसके चुने हुए वक्त के बाद पेंशन मिलती है।
Annuity (Pension) दो प्रकार की होती है।
Immediate Annuity -इस ऑप्शन में बीमाधारक के प्लान खरीदने के बाद उसके चुनाव के अनुसार उसकी पेंशन तुरंत शुरू हो जाती है।
Deferred Annuity – इस ऑप्शन में बीमाधारक को पॉलिसी खरीदने के बाद उसके चुनाव के अनुसार एक निश्चित समय के बाद पेंशन मिलती है। जैसे 5 वर्ष,10 वर्ष, या 15 वर्ष बाद।
जीवन शांति प्लान में पहले यह दोनों ऑप्शन उपलब्ध थे लेकिन अगस्त 2020 के बाद इस प्लान में deferred annuity ऑप्शन ही रखा गया है। मतलब जीवन शांति प्लान एक सिंगल प्रीमियम deferred annuity प्लान रह गया है।
LIC New Jeevan Shanti Plan क्या है ?
- न्यू जीवन शांति प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
- यह प्लान एक non-participating प्लान है मतलब इस प्लान में किसी प्रकार का बोनस नहीं है, LIC का भविष्य में लाभ कम हो या अधिक पॉलिसी लेने वाले के बेनिफिट पहले ही फिक्स्ड हो जाएंगे।
- जीवन शांति प्लान सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है।
- यह एक सिंगल प्रीमियम deferred पेंशन प्लान है मतलब एक बार बीमाधारक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद उसके चुने हुए समय के बाद उसकी पेंशन शुरू हो जाती है।
Mode of Pension Payments in Jeevan Shanti
इस प्लान में पेंशन प्राप्त करने के 4 मोड़ है। बीमाधारक जिस भी मोड़ का चुनाव करते है उसी के अनुसार पेंशन का भुगतान होगा।
- Yearly
- Half yearly
- Quarterly
- Monthly
LIC New Jeevan Shanti Plan पेंशन के ऑप्शन
जीवन शांति प्लान में पेंशन चुनाव के 2 प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध है।
1 Deferred Annuity for Single Life – इस ऑप्शन का चुनाव करते है तो सिर्फ सिंगल लाइफ की पेंशन कवरेज है मतलब बीमाधारक को ही पेंशन मिलेगी।
2. Deferred Annuity for Joint Life – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर बीमाधारक को जॉइंट लाइफ की कवरेज मिलेगी। मतलब बीमाधारक खुद के अलावा परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी जोड़ सकता है।
जीवन शांति प्लान में जॉइंट लाइफ किसे जोड़ सकते है।
- पत्नी
- बच्चे
- भाई , बहन
- माता ,पिता
- दादा ,दादी
- पोते पोती
Maturity Benefits in New Jeevan Shanti Plan
इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी प्रकार का maturity benefits नहीं है सिर्फ बीमाधारक को survival benefits और death benefits मिलता है।
Guaranteed Additions Benefits
इस पॉलिसी में Guaranteed Additions Benefits है जिसके अंतर्गत बीमाधारक का पैसा हर महीने एक फिक्स रेट से बढ़ता रहेगा। यह रेट बीमाधारक की उम्र, Deferred period और उनके चुने हुए ऑप्शन पर निर्भर करता है।
LIC New Jeevan Shanti Plan Eligibility- जीवन शांति प्लान योग्यता
- Minimum Purchase Price – इस प्लान के तहत कम से कम 150000 लाख रूपये की राशि इस प्लान को खरीदने के लिए चाहिए।
- Maximum Annuity – इस प्लान में अधिकतम निवेश की राशि की कोई सीमा नहीं है।
- Minimum Age at Entry – इस प्लान में कम से कम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Age at Entry – इस प्लान में अधिकतम उम्र 79 वर्ष होनी चाहिए।
- Minimum Deferment Period – इस प्लान में minimum deferment period 1 वर्ष का होना चाहिए मतलब पेंशन कम से कम एक वर्ष बाद शुरू होगी।
- Maximum Deferment Period – इस प्लान में Maximum deferment Period 20 का होगा मतलब पेंशन अधिकतम 20 वर्ष बाद शुरू कर सकते है।
- Minimum Vesting Age – Minimum vesting age 31 वर्ष का है मतलब पेंशन लेने के लिए कम से कम उम्र 31 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Vesting Age – Maximum vesting age 80 वर्ष होनी चाहिए मतलब पेंशन लेने वाले की उम्र अधिकतम उम्र 80 वर्ष होनी चाहिए।
विकलांग बीमाधारकों के लिए जीवन शांति प्लान
इस प्लान में विकलांग बीमाधारकों के लिए minimum पेंशन की कोई रोक नहीं है। वह केवल 50000 रूपये में यह पॉलिसी ले सकते है।
Death Benefits Options in LIC Jeevan Shanti Plan
इस पॉलिसी के अंतर्गत डेथ बेनिफिट के तीन ऑप्शन उपलब्ध है जिसमे से किसी एक चुनाव पॉलिसी लेते समय करना होता है।
इस ऑप्शन को बीमधारक जब तक जीवित है कभी भी बदल सकता है ,नॉमिनी को इन ऑप्शन में बदलाव करने का कोई अधिकार नहीं होता है।
- Lumpsum Death Benefit- इस ऑप्शन में नॉमिनी को बीमाधारक की मृत्यु के बाद सारा पैसा एक साथ मिल जाता है।
- Annuitisation of Death Benefit – इस ऑप्शन में नॉमिनी direct अमाउंट नहीं मिलता बल्कि उसको एक Immediate Annuity पॉलिसी दी जाती है और उसके बाद नॉमिनी को death benefit पेंशन के रूप में मिलता है।
- In Installment – इस ऑप्शन में नॉमिनी को सारा पैसे एक साथ नहीं मिलता है बल्कि चुने हुए पीरियड के अनुसार 5 ,10 15 वर्ष के पीरियड में मिलता है।
LIC New Jeevan Shanti Plan Tax Benefit
इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को 3 ऑप्शन में टैक्स बेनिफिट मिलता है।
- Premium Tax Benefit – यदि बीमाधारक प्रीमियम इस पॉलिसी के अंतर्गत देते है तो उस पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है।
- Pension – इस पॉलिसी में जो पेंशन का भुगतान होता है वह इनकम मानी जाती है इस लिए यह टैक्सेबल होगी।
- Death Benefit – डेथ बेनिफिट इस पॉलिसी में इनकम टैक्स के सेक्शन 10D के तहत टैक्स फ्री है।
यहाँ पर हमने एक उदाहरण लिया है-
नाम | राकेश |
उम्र | 35 साल |
Sum Assured | 10 लाख |
पॉलिसी टर्म | 10 साल, मतलब इनकी पेंशन 10 साल बाद चालू होगी |
यहाँ पर हमने राकेश नाम के व्यक्ति का उदाहरण लिया है जिनकी उम्र 35 साल है और उन्होने 10 लाख रुपए का बीमा लिया है।
सिंगल लाइफ प्रीमियम और पेंशन
Premium Type | Total Premium |
Single Premium | 2,03,600 GST के बाद |
Yearly Pension | 16,600 |
Half-Yearly Pension | 8,134 |
Quarterly Pension | 4,026 |
Monthly Pension | 1,328 |
यहाँ सिंगल लाइफ पेंशन मे आप देख सकते है की इनको किस मोड में कितनी पेंशन मिलेगी।
जाइंट लाइफ प्रीमियम और पेंशन
Premium Type | Total Premium |
Single Premium | 2,03,600 GST के बाद |
Yearly Pension | 16,060 |
Half-Yearly Pension | 7,869 |
Quarterly Pension | 3,895 |
Monthly Pension | 1,285 |
दूसरी तरफ यहाँ जाइंट लाइफ में आप देख सकते है की पेंशन थोड़ी सी कम हो जाती है क्यूंकी इसमे पहले व्यक्ति की डैथ के बाद उसके नॉमिनी को पेंशन मिलने लगती है।

यहा पर हमे सिंगल लाइफ और जाइंट लाइफ दोनों टेबल दी गई है। इन टेबल में हम देख सकते है की कितने साल बाद पेंशन शुरू करवाने पर हमे ज़िंदगी भर कितनी पेंशन मिलेगी। जेसे की सिंगल लाइफ मे अगर हम 5 साल बाद पेंशन लेना शुरू करते है तो हमे 6वे साल से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी जो की टेबल के अनुसार 1,077 रुपए है।
Surrender of LIC Jeevan Shanti Policy Plan
इस पॉलिसी को पॉलिसी लेने के 3 month बाद सरेंडर करवा सकते है। लेकिन शुरू के 3 वर्षो में सरेंडर करवाने पर बीमाधारक को भारी नुकसान हो सकता है।
शुरू के 3 वर्षो में सरेंडर करवाने पर आपको लगभग 75% प्रीमियम वापस मिलेगा।
LIC न्यू जीवन शांति प्लान में लोन सुविधा
इस पॉलिसी के अंतर्गत लोन की सुविधा एक साल बाद में ले सकते है। लोन कुल प्रीमियम का 80% तक हो सकता है।
अगर आप इस पॉलिसी को और अच्छे से समजना चाहते है तो ये विडियो जरूर देखे –
LIC के अन्य प्लान्स भी देखे –
LIC Bima Jyoti Plan 860 Details in Hindi |LIC बीमा ज्योति प्लान 860 की हिंदी में जानकारी
LIC jeevan Lakshya Plan 933 Details in Hindi |LIC जीवन लक्ष्य प्लान 933 पूरी जानकारी
LIC Jeevan Umang Plan 945 Details in Hindi|LIC जीवन उमंग प्लान 945 की हिंदी में जानकारी
LIC Dhan Rekha Plan 863 Details in Hindi| एलआईसी धन रेखा प्लान 863 की हिंदी में जानकारी
LIC Single Premium Endowment Plan 917 | एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान 917
LIC Micro Bachat Plan 951 Details in Hindi|LIC माइक्रो बचता प्लान 951 की जानकारी हिंदी में।
LIC Bima Shree Plan 948 Details in Hindi|LIC बीमा श्री प्लान 948 की हिंदी में जानकारी
LIC New Jeevan Shanti Plan 858 Details in Hindi|LIC न्यू जीवन शान्ति प्लान 858 की हिंदी में जानकारी
1 thought on “LIC New Jeevan Shanti Plan 858 Details in Hindi|LIC न्यू जीवन शान्ति प्लान 858 की हिंदी में जानकारी”